PATNA : बिहार के गृह विभाग ने पटना पुलिस के मुखिया एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। पटना एसएसपी अब शराब के धंधेबाजों पर लगाम लगाएंगे। गृह विभाग ने उन्हें पटना मद्य निषेध विभाग का डीआईजी नियुक्त किया है। वहीं उनकी जगह पटना के नए एसएसपी के रूप में राजीव मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें कि राजीव मिश्रा फिलहाल पोस्टिंग के इंतजार में पटना पुलिस मुख्यालय में तैनात हैं। वहीं पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का पिछले साल ही डीआईजी के रूप में प्रमोशन हो चुका था, लेकिन किसी नए विभाग में उनकी पोस्टिंग नहीं की जा सकी थी।