बिहार की 40 लोकसभा सीटों को जीतने पर प्रदेश भाजपा की विशेष नसीहत, वोटर चेतना अभियान कार्यशाला का आयोजन

पटना. लोकसभा चुनाव में भाजपा को सभी संसदीय सीटों पर जीत दिलाने के मकसद से भाजपा द्वारा शनिवार को "वोटर चेतना अभियान" के तहत एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. भाजपा प्रदेश कार्यालय में में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित सभी जिलाध्यक्ष, वोटर चेतना अभियान के पांच सदस्य और BLA-1 को बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और प्रदेश संगठन महामंत्री भीखुभाई दलसानिया ने संबोधित किया।
दरअसल, भाजपा वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के नए साथियों के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है. पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए में जदयू भी शामिल थी और तब एनडीए को बिहार की 40 में से 39 सीटों पर जीत मिली थी. सिर्फ किशनगंज लोकसभा सीट ही कांग्रेस के खाते में गई थी. भाजपा एक बार फिर से उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहती है. इसके लिए पार्टी अलग अलग सत्रों में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को "वोटर चेतना अभियान" के तहत एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई.
बैठक में इस पर मंथन किया गया है कि किन लोकसभा क्षेत्रों में किन किन रणनीतियों के साथ उतरना है. साथ ही कैसे पार्टी का विस्तार सभी मतदाताओं के बीच करना है इसे लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए. भाजपा नेताओं के अनुसार पार्टी इन संसदीय क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान दे रही है जहां अभी तक भाजपा की स्थिति कमजोर रही है या फिर जदयू के एनडीए में होने के दौरान वे सीटें भाजपा के पास नहीं थी. पदाधिकारियों से जमीनी रिपोर्ट तैयार करने भी कहा गया है.
इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नगेन्द्र नाथ, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी एवं जगन्नाथ ठाकुर, प्रदेश मंत्री रत्नेश कुशवाहा, कार्यालय सह-प्रभारी दिलीप मिश्रा और ज्ञान प्रकाश ओझा मंचासीन रहे और प्रदेश पदाधिकारीगण की भी मौजूदगी रहे.