बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक, बालू खनन सहित इन 16 एजेंडों पर लगी मुहर

सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक, बालू खनन सहित इन 16 एजेंडों पर लगी मुहर

PATNA : आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कुल 16 एजेंडा में मुहर लगी है। इसमें संवेदक के माध्यम से बिहार राज्य खनन निगम को बालू का खनन करने का स्वीकृति दिया है। साथ ही बंदोबस्तधारियों का 10 फीसदी प्रतिभूति राशि वापस करने का निर्णय लिया गया है। 

वहीँ जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्राचार्य,उप प्राचार्य के साथ 127 कर्मियों के पद सृजित करने की स्वीकृति दी गयी है। वहीँ कैबिनेट की बैठक में गोपालगंज के सिविल सर्जन डॉ.असलम हुसैन और पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ.मो.सबाह अंसारी को लगातार अनुपस्थित रहने के कारण पद से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है। 

वहीँ किशनगंज के छ्तरगाछ रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी को भी बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है। वही किशनगंज सदर अस्पताल के डॉ सुनील कुमार चौधरी, गया जिले के अतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कविंद्र प्रसाद सिंह को बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है।  


Suggested News