बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्णिया में मिनी गन फैक्ट्री का एसटीएफ ने किया उद्भेदन, अर्द्ध निर्मित हथियार के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

पूर्णिया में मिनी गन फैक्ट्री का एसटीएफ ने किया उद्भेदन, अर्द्ध निर्मित हथियार के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

PURNEA : जिले के धमदाहा थाना अंतर्गत छापामारी के दौरान अवैध मिनी गण फैक्ट्री के निर्माण उदभेदन किया गया है। अवैध मिनी गन फैक्ट्री के पार्टस के साथ कुल-03 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। 

कोलकाता एवं बिहार एसटीएफ ने सूचना के आधार पर कुकरौन नंबर 02 गांव में स्थित गौरव चौधरी एवं सौरव चौधरी के घर गन फैक्ट्री लैथ मशीन के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया है।1.अर्ध निर्मित देसी पिस्टल लोहे का -20 (2.) लोहे का पिस्टल बेरल-19 (3.) पिस्टल का स्लाइडर-20 (4.) ड्रिल की चक-15 (5.) मोटर-01 (6.) लोहे का पत्ती-60 (7.) लोहे का प्लेट-18 (8.) लेथ मशीन -03 (9.) ड्रिल मशीन-03 (10). जनरेटर -01 (11)सिलेंडर -01(12).बैस -01 (13). कटर -01(14)वेल्डिंग मशीन-01एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया है। 

मोहम्मद शाहिद उम्र 34 वर्ष पिता मकबूल आलम साकिब खान बड़ी बाजार थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर मोहम्मद शाहनवाज आलम उम्र 22 वर्ष पिता मोहम्मद साबिर साकिम मिल्की थाना बिहपुर जिला भागलपुर मोहम्मद शहाबुद्दीन उम्र 41 वर्ष पिता हस्नु शाकिब खनन  बाड़ी थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर का बताया जाता है। अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।

पूर्णिया से अंकित कुमार की रिपोर्ट

Suggested News