N4N DESK : लोकसभा चुनाव के बाद कल यानी 4 जून को मतों की गिनती की जाएगी। जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है। हालाँकि टीवी चैनल्स के एग्जिट पोल में एनडीए को भारी मतों से जीत दिखाई जा रही है। इससे एनडीए के नेताओं में ख़ुशी का माहौल है। उधर एनडीए की संभावित जीत से उत्साहित शेयर बाज़ार ने भी जमकर जश्न मनाया है।
शेयर बाजार में आज 3 जून को तूफानी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़कर नए कीर्तिमान बनाए हैं। सुबह सेंसेक्स 2,700 अंकों की बंपर उछाल के साथ खुला। वहीं निफ्टी 4 प्रतिशत बढ़त के साथ पहली बार 22,300 के स्तर को पार कर गया। यहां तक कि बैंक निफ्टी, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों ने भी आज अपना नया ऑलटाईम हाई छुआ।
इस धमाकेदार तेजी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। बस शुरुआती 2 घंटे में शेयर बाजार की निवेशकों की संपत्ति एक झटके में 12 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई थी। अंत में सेंसेक्स जहाँ 2507 अंक की बढ़त के साथ 76468 पर बंद हुआ। वहीँ निफ्टी 733 अंकों की बढ़त के साथ 23263 पर बंद हुआ है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि एनडीए की जीत से केंद्र के स्तर पर राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक नीतियों के जारी रहने का अनुमान है। वहीँ ब्रोकरेज फर्म इमके के मुताबिक पिछले 10 सालों के दौरान ग्लोबल लेवल पर आए तमाम उतार-चढ़ावों के बावजूद भारतीय इकोनॉमी स्थिर रही है, जो मोदी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि बाजार को यह स्थिरता अगले 5 साल भी इसी तरह जारी रहने की उम्मीद है।