बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एक राखी ऐसी भी: जवानों के लिए छात्राओं ने बनाई 20 फीट लंबी राखी

एक राखी ऐसी भी: जवानों के लिए छात्राओं ने बनाई 20 फीट लंबी राखी

N4N Desk: देशभर में आज रक्षाबंधन धूम-धाम से मनाया जा रहा है. हर प्रान्त के लोग अपने तरीके से इस फेस्टिवल को मना रहे है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के बोनी ऐनी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने कई दिनों की मेहनत के बाद देश की रक्षा कर रहे जवानों और केरल में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जवानों के लिए 20 फीट लंबी अनोखी राखी तैयार की है.

छात्राएं इस राखी में काफी दिन से लगी हुई थीं. इस राखी को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए छात्राओं ने कलर पेपर, कपड़ा, लेस, बूटी समेत कई तरह के सजावट का सामान का इस्तेमाल किया है. इस अनोखी राखी को स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने मिलकर तैयार किया है.

स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता भटनागर ने कहा, "इस राखी को खास अंदाज में बनाया गया है. यह राखी एनडीआरएफ व सीआरपीएफ और उन सभी जवानों के लिए बनाई है जो हमारी और हमारे देश की रक्षा के लिए दिन रात 24 घंटे कड़ी मेहनत कर सुरक्षा में तैनात रहते हैं."

उन्होंने कहा, "देश के जवान आज जिस तरह केरल में आपदा पीड़ितों की मदद कर रहे हैं, उससे हमारा सिर और ऊंचा हो गया. रात-दिन कड़ी मेहनत कर जिस तरह अपना सराहनीय परिचय वहां पानी के बीच में रह कर दिया गया है, उसी को देखते हुए ऐसे सभी वीर जवान भाइयों के लिए इस राखी को समर्पित किया गया है."

Suggested News