नवादा में हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल से वापस आने का किया फैसला, डीइओ को लिखा पत्र

NAWADA : बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति के आह्वान पर पूरे बिहार में नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर है. हालाँकि कई जगहों पर शिक्षकों पर कार्रवाई भी की गयी है. शिक्षकों के इस हड़ताल में अब नया मोड़ आ रहा है. 

कई जगहों पर शिक्षकों ने हडताल वापस लेने का एलान किया है. ताजा मामला नवादा जिले में सामने आया है. जिले के मेसकौर प्रखंड के शिक्षकों ने हडताल वापस लेने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. 

बताया जा रहा है की हड़ताल को लेकर प्राथमिक विद्यालय कोनपुरा के शिक्षक अनिल कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले को लेकर शिक्षकों ने समन्वय समिति को पत्र लिखा था. इसके बावजूद समिति की ओर से कोई खोज खबर नहीं ली गयी. 

इसके बाद अब शिक्षकों ने हडताल से वापस आने का निर्णय लिया है. उन्होंने अनिल कुमार पर हुए प्राथमिकी पर भी पुर्नविचार करने का अनुरोध जिला शिक्षा पदाधिकारी से किया है. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट