बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NDA में राज्यसभा की दूसरी सीट को लेकर जद्दोजहद, दिल्ली में आज बिहार बीजेपी नेताओं की हाई कमान के साथ बैठक, आज होगी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा!

NDA में राज्यसभा की दूसरी सीट को लेकर जद्दोजहद, दिल्ली में आज बिहार बीजेपी नेताओं की हाई कमान के साथ बैठक, आज होगी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा!

पटना : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बिहार में 2 राज्यसभा सीट खाली हुई . नवादा से विवेक ठाकुर और पाटलिपुत्र से मीसा भारती की जीत के बाद ये दोनों सीट खाली हुई है. ऐसे में विवेक ठाकुर की सीट से तो उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का फैसला ले लिया गया है. लेकिन दूसरी सीट को लेकर जद्दोजहद जारी है.

वहीं राज्यसभा उपचुनाव की दूसरी सीट के लिए आज दिल्ली में बिहार बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बैठक  होने वाली है. 

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात कर प्रत्याशियों के नाम पर फाइनल मुहर लगाएंगे.

उपचुनाव के लिए बुधवार को  नामांकन का आखिरी दिन है .पहली सीट पर एनडीए की ओर से राज्यसभा आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा जाएंगे.दूसरी सीट के लिए बीजेपी आज नाम जारी कर सकती है.

एनडीए के दोनों उम्मीदवार बुधवार को पटना में राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगे.

रिपोर्ट- धीरज कुमार सिंह

Suggested News