छात्रा से छेड़छाड़ के बाद पटना में छात्रों का फूटा गुस्सा, एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट में जमकर काटा बबाल

छात्रा से छेड़छाड़ के बाद पटना में छात्रों का फूटा गुस्सा, एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट में जमकर काटा बबाल

पटना. छात्रा के साथ छेड़छाड़ की एक कथित घटना के बाद मंगलवार को पटना के एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट में छात्रों ने जमकर बबाल काटा. कहा जा रहा है कि इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं को नशेड़ी छात्र परेशान कर रहे थे. इसी दौरान छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आई जिसके बाद छात्रों में उबाल आ गया. उन्होंने घटना को लेकर अपना आक्रोश जताया और खूब बवाल काटा. इस दौरान हंगामे के बीच एक नशेड़ी छात्र को इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं द्वारा बंधक बनाने की भी खबर है. 

वहीं घटना के बाद कोतवाली थाने की पुलिस के साथ कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद खुद हंगामा शांत कराने पहुंचे. उकोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने मोर्चा सम्भाला और आक्रोशित विद्यार्थियों को समझाने की कोशिश की गई. साथ ही इंस्टीट्यूट में परेशानी का सबब बने छात्रों पर कार्रवाई की बातें कही गई. 

इस दौरान बंधक बनाए गए आरोपी की जमकर पिटाई होने की खबर है.


Find Us on Facebook

Trending News