बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

AISSCE परीक्षा में विद्या विहार आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फहराया परचम, संस्थान के निदेशक ने दी बधाई

AISSCE परीक्षा में विद्या विहार आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फहराया परचम, संस्थान के निदेशक ने दी बधाई

PURNEA : पूर्णिया स्थित विद्या विहार आवासीय विद्यालय (वीवीआरएस) के छात्रों ने AISSCE 2023 के परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। परिणाम के टॉप टेन छात्रों में पूर्णिमा पांडे। 92.6। 1 । गणित के साथ विज्ञान, साक्षी कुमारी । 87.8 । 2 । जीव विज्ञान के साथ विज्ञान, प्रज्ञा सिंह । 86.4 । 3 । जीव विज्ञान के साथ विज्ञान, मुस्कान कुमारी । 83.4। 4 । गणित के साथ विज्ञान, प्रिया रानी । 82.8 । 5 । कला, सानिया मुमताज । 81.6 । 6 । कला, साक्षी कुमारी । 81 । 7 । वाणिज्य, आर्यन कुमार । 80.8 । 8 । जीव विज्ञान के साथ विज्ञान, ऐमन शेख । 80.4 । 9 । जीव विज्ञान के साथ विज्ञान और कंचन कुमारी । 78.6 । 10 । जीव विज्ञान के साथ विज्ञान शामिल हैं। 

वहीं विषयवार टॉपर की बात करें तो अंग्रेजी । 99 । मानस आर्यन, शारीरिक शिक्षा । 97 । मुस्कान कुमारी, चित्रकला । 97 । साक्षी कुमारी-1, इंफोर्मेटिक्स प्रैक्टिस । 96 । अमृत आनंद, जीवविज्ञान । 94 । साक्षी कुमारी-2, गणित । 94 । पूर्णिमा पांडे, भौतिकी । 91 । पूर्णिमा पांडे, रसायन विज्ञान । 91 । पूर्णिमा पांडे, इतिहास । 87 । प्रिया रानी, अर्थशास्त्र । 86 । साक्षी कुमारी-1, व्यावसायिक अध्ययन । 78 । साक्षी कुमारी-1, राजनीति शास्त्र । 78 । सानिया मुमताज, मैथ्स बेसिक । 73 । आजराह महमूद, लेखांकन । 71 । साक्षी कुमारी शामिल है। 

इसके अलावा संस्थान के छात्रों ने विषयवार बेहतर औसत प्रतिशत भी प्राप्त किया है। जिसमें चित्रकला में 91.73%, शारीरिक शिक्षा 84.89%, इंफोर्मेटिक्स प्रैक्टिस 83.33%, अंग्रेजी 81.88%, जीवविज्ञान  69.88%, इतिहास 66.83%, गणित 66.50%, राजनीति विज्ञान | 62.00%, अर्थशास्त्र 61.57%, भौतिकी 60.26% अंक शामिल है। वहीँ +2 के 60 छात्रों ने विज्ञान , कला और वाणिज्य के 14 विभिन्न विषयों में अपनी मेधा का प्रदर्शन किया है जो स्कूल की +2 टीम  की मजबूती का भी परिचायक है। सभी छात्रों का सामूहिक औसत योग 70.16% है। विद्या विहार परिवार AISSCE 2023 में छात्रों की उपलब्धि की प्रशंसा करता है। परीक्षा परिणाम की घोषणा के पश्चात् विद्यालय के सचिव रमेश चंद्र मिश्र एवं ट्रस्टी राजेश चंद्र मिश्र ने सभी विद्यार्थियों की प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। हम उनके लगन और ज्ञानी शिक्षकों  के द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार पॉल, संयुक्त निदेशक दिगेन्द्र नाथ चौधरी, प्राचार्य निखिल रंजन, उपप्रधानाचार्य , प्रशासक एवं उपस्थित समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।

Suggested News