बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों को 17वें दिन निकालने में मिलेगी सफलता ... 41 श्रमिकों को आज निकाला जाएगा बाहर

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों को 17वें दिन निकालने में मिलेगी सफलता ... 41 श्रमिकों को आज निकाला जाएगा बाहर

DESK. उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों की सुरक्षित निकासी का रास्ता मंगलवार को साफ होता दिख रहा है.  रेस्क्यू ऑपरेशन अब 17वें दिन में पहुंच गया है और अब सभी 41 मजदूरों को बाहर निकालने का रास्ता साफ हो जाएगा. माना जा रहा है कि जल्दी ही जल्द श्रमिकों को बाहर निकालने की गुड न्यूज आ सकती है.रेस्क्यू टीम अब फंसे मजदूरों के पास पहुंच चुकी है.

इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन लगाया और उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों से जुड़े अपडेट्स लिए। इस बात की जानकारी सीएमओ ने दी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सचिव पीके मिश्रा भी टनल के पास पहुंचने वाले हैं और लेटेस्ट अपडेट लेंगे.

वर्कर्स तक भोजन पानी और ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए 800एमएम की पाइपलाइन का सहारा लिया जा रहा है। सभी वर्कर्स अभी सुरक्षित हालात में हैं और सभी ने सुरक्षा मानकों को पहना हुआ है। नेशनल डिजॉस्टर मैनेजमेंट के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया गया है।

Suggested News