अचानक दिखे खतनाक जानवर को देखते हीं भागने लगे ग्रामीण, घर में दुबकने को मजबूर हुए लोग

अचानक दिखे खतनाक जानवर को देखते हीं भागने लगे ग्रामीण, घर में दुबकने को मजबूर हुए लोग

मोतिहारी  जिले के एक गांव का माहौल है. इस दहशत से शहर का इलाका भी अछूता नहीं है बताया जाता है कि  मोतिहारी में एक जंगली जानवर को देख लोग डर हो गए . जंगली जानवर को लेकर लोग तरह तरह की बात कर रहे हैं. कोई इसे बाघ बता रहा तो कोई चीता. वन विभाग के अधिकारी इसे वन विलाव बता रहे हैं.

मोतीहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियारिया सरेह में  खेत के पास ईंख की फसल में मंगलवार की शाम चीता जैसा जानवर देखा गया.जानवर के देखते हीं लोग काफी डर गए. खेत और उसके आसपास के लोग वहां से भाग खड़े हुए तो घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.वहीं लोग घरों में छिप गए.

चीता जैसा दिखने वाले इस जानवर की सूचना वन विक्भाग को दी गई तो वन विभाग की टीम गांव पहुंची और जांच में जुट गई. डीएफओ आरके शर्मा ने बताया की वन बिलाई है, इससे डरने की जरूरत नहीं हैं.. वन विलाव बड़े लोगो को खतरा नहीं पहुंचाती लेकिन  बकरी के बच्चा और छोटे बच्चे को इससे सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि  बाकी लोगों को डरने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि यह खुद  शिकार नहीं करता है.

Find Us on Facebook

Trending News