लॉकडाउन में घर से बाहर निकले सुनील ग्रोवर, गुत्थी को पड़े पुलिस के डंडे

Desk: कोरोना वायरस के संक्रमण को सीमित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान सभी अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. पीएम मोदी ने साफ कहा इसे एक तरह से कर्फ्यू ही समझिए.

पुलिस बहुत सख्त है और बाहर निकलने पर लोगों की जमकर पिटाई हो रही है. लोग घरों में रहकर अलग-अलग तरह से अपना वक्त काटने के लिए मजबूर हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर लॉकडाउन से जुड़े मीम्स भी खूब वायरल हो रहे हैं.

इस बीच स्टार कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का भी एक मीम खूब वायरल हो रहा है. ये मीम सुनील ग्रोवर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. मीम को शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर ने लिखा- हाहाहा.. भगवान के लिए अपने घरों में रहो. 

मीम में सुनील ग्रोवर ने दिखाने की कोशिश की है कि कैसे घर से निकलने पर पुलिस पकड़ ले रही है और पिटाई कर रही है. सुनील ने अपनी फिल्म के दो सीन्स को मिलाकर ये मीम बनाया है.