PATNA : जिले के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं में से एक शुद्ध जलापूर्ति की घोर संकट से दो चार हो रही है। कई गांव के लोग भूजल स्तर काफी नीचे चले जाने से इस समय पेयजल के संकट से जूझ रहे है। मानसून की बारिश पर्याप्त मात्रा में अबतक नहीं होने से इस समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। इस विकट परिस्थिति में पालीगंज विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता सुनील यादव ने इस भीषण जल संकट के निदान के लिए किसी संकट मोचन कम नहीं है। उन्होंने हनुमान की तरह देवदूत बनकर पालीगंज विधानसभा के आम जनता के लिए शुद्ध जल आपूर्ति करने का बीड़ा उठाया है।
जानकारी के अनुसार विगत एक सप्ताह से दो दर्जन से अधिक गांवों में नियमित रूप से एक दर्जन टैंकलोरी से प्रतिदिन अब तक सैकड़ों टैंकर शुद्ध जलापूर्ति की व्यवस्था कर रहे हैं। जिस जिस गाँव से पानी नहीं मिलने की सूचना मिल रही है, वहां पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। जहाँ जहाँ पानी की टैंकलोरी पहुंच रही है वहां के लोग पानी लेने के लिए लंबी लंबी कतारों में देखे जा सकते हैं।
इस जनहित कार्य से लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। यह आखिर क्यों न हो। क्योंकि पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे लोगों के लिए जहाँ सरकारी तंत्र विफल रह रही है। यह काम एक सामाजिक कार्यकर्ता कर रहा हो। पीने की पानी की घोर संकट से जूझ रही पालीगंज विधानसभा की जनता के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है।
दूसरी ओर उल्लार ,अलीपुर, सीगोड़ी, जरख़ा, मसौढ़ी कला, जानपुर समेत अबतक लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों में पानी की आपूर्ति नियमित रूप से की जा रही है। वहां के लोगों ने बताया कि हमलोग को नियमित रूप में शुद्ध जलापूर्ति की जा रही है। यह हम सभी लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है। इसके लिए हम सभी सुनील यादव के सदा आभारी रहेंगे। उसके लिए उनकी नि:स्वार्थ सेवा भाव की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए साधुवाद और हार्दिक धन्यवाद देते हैं।
वहीं पालीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता सुनील यादव ने बताया कि यहां की जनता विगत एक माह से शुद्ध पीने की पानी की संकट से जूझ रही थी। हर दिन कहीं न कहीं से कोई न कोई गाँव से यह खबर आ रही थी कि यहां पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। सभी चापाकल और बोरिंग फेल हो चुके हैं। साथ ही सरकार की अति महत्वाकांक्षी नल -जल योजना भी पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं। इस विकट परिस्थिति में हमने जनहित में शुद्ध जल आपूर्ति करने की बीड़ा उठाया है। जहाँ से जिस गांव से हमें सूचना मिल रही है। हमलोग वहां यथाशीघ्र ही पानी आपूर्ति की व्यवस्था कर भेजने का काम जनहित में नि:शुल्क कर रहे हैं। अबतक बड़े पैमाने पर शुद्ध जल की उपलब्धता नि:स्वार्थ भाव से कर रहे है। आगे भी करते रहेंगे। जब तक इसकी समस्या बनी रहेगी। सुनील यादव ने अपनी मोबाइल नंबर जारी करते हुए लोगों आग्रह किया है की हमें सेवा करने का एक मौका दे। आपके पास शुद्ध पीने की जलापूर्ति यथाशीघ्र करने की प्रयास करूंगा। अबतक नियमित रूप से यह कार्य निरंतर जारी है। आगे भी जारी रहेगा जबतक यह समस्या बनी रहेगी।
पटना से अमलेश की रिपोर्ट