बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सेनारी नरसंहार मामले के लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी राज्य सरकार, पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने फैसले का किया स्वागत

सेनारी नरसंहार मामले के लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी राज्य सरकार, पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने फैसले का किया स्वागत

PATNA : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विधान पार्षद नीरज कुमार ने हाईकोर्ट द्वारा सेनारी नरसंहार के अभियुक्तों को बरी किए जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपील करने को स्वागतयोग्य बताया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि मृतकों को न्याय प्रदान के लिए राज्य सरकार का यह कदम प्रशंसनीय है, आखिर सेनारी के मृतकों का कोई तो कातिल होगा। उन्हें न्याय दिलाना राज्य सरकार का कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में यह साफ पता चला कि लालू-राबड़ी शासनकाल में पुलिसिया कार्रवाई कैसी होती थी। जानमाल की सुरक्षा का कोई प्रबंध तो था नहीं और न ही केस की विवेचना सही ढंग से की जाती थी। वैज्ञानिक तौर-तरीकों की कौन कहे प्रत्यक्षदर्शियों से अभियुक्तों की शिनाख्त तक नहीं करवाई जाती थी। एक के बाद एक नरसंहार होते रहे पर तत्कालीन सरकार कान में तेल डालकर सोई रही।

Suggested News