बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सुशील मोदी का इमोशनल ट्वीट,कहा-कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता...

सुशील मोदी का इमोशनल ट्वीट,कहा-कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता...

पटना... सीएम हाउस में रविवार को एनडीए की बैठक हुई, जिसमें नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुन लिया गया। अब सोमवार को नीतीश कुमार बतौर सीएम पद के लिए सांतवी बार शपथ लेंगे। नीतीश कुमार के नाम की घोषणा राजनाथ सिंह ने की। इधर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित थी लेकिन बिना निर्णय के बैठक खत्म हो गई। बीजेपी विधान मंडल दल की बैठक नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर हुई,जहां विधायक दल का नेता और उप नेता के नाम पर मुहर लगी। बीजेपी ने इस बार वैश्य और अति पिछड़ी जाति से आने वाले नेता पर भरोसा जताया है.तारकिशोर प्रसाद को विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं रेणु देवी उपनेता होंगी। इसके बाद सुशील मोदी ने ट्वीट किया है। मोदी के ट्वीट के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि वे इस बार डिप्टी सीएम नहीं बन पायेंगे। 

कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता

सुशील मोदी ने इमोशनल ट्वीट किया है। उन्होंने एक के बाद लगातार तीन ट्वीट किये हैं। अपने ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा है, भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा। आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता। तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई ! वहीं,नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई!


Suggested News