बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सावन-भादो में मंदी की बात कह बुरे फंसे सुशील मोदी, सांसद मनोज झा का तंज- इतना बड़ा ज्ञान और इतने बड़े ज्ञानी को मैंने पहले कभी नहीं देखा

सावन-भादो में मंदी की बात कह बुरे फंसे सुशील मोदी, सांसद मनोज झा का तंज- इतना बड़ा ज्ञान और इतने बड़े ज्ञानी को मैंने पहले कभी नहीं देखा

PATNA:  देश में आर्थिक मंदी को लेकर  बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने मंदी के पीछे मुख्य वजह सावन-भादो का महीना बताया था। मोदी के ट्वीट के बाद मोदी के खिलाफ नेताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है। मोदी के इस ट्वीट पर आरजेडी ने भी निशाना साधा है. राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सुशील मोदी के इस ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी की तस्वीर सभी विश्वविद्यालयों के अर्थशास्त्र विभाग में लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा ज्ञान और इतने बड़े ज्ञानी को मैंने पहले कभी नहीं देखा.
 
 सुशील मोदी ने क्या कहा था?
 
 इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने अजीब दलील दी थी.. उन्होंने कहा था कि सावन-भादो में हर साल मंदी रहती है. बीजेपी नेता और बिहार के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए 32 सूत्री राहत पैकेज की घोषणा और 10 छोटे बैंकों के विलय की पहल से कर्ज देने की क्षमता बढ़ाने जैसे जो चौतरफा उपाय किए हैं, उनका असर अगली तिमाही में महसूस किया जाएगा. वैसे तो हर साल सावन-भादो में मंदी रहती है, लेकिन इस बार...'

Suggested News