MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक यूट्यूबर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। यूट्यूबर की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि घर के समीप ही आम के पेड़ में फंद से झूलता हुआ यूट्यूबर का शव मिला है। मामले की सुचना प्राप्त होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गांव का है। जहां आज अहले सुबह आम के पेड़ में लगे फंदे से एक युवक का डेड बॉडी झूलते हुए लोगों ने देखा जिसके बाद यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई। जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। डेड बॉडी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गांव के रहने वाला गौरव कुशवाहा के रूप में हुई।
वहीं इस घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना तुर्की थाना की पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही तुर्की थाना की पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की बारीकी से जांच करते हुए डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पूरे मामले को लेकर परिजनों ने कई लोगों के ऊपर अपने बेटे के हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों के द्वारा लगातार बेटे को उठवा लेने और उसकी हत्या कर देने की धमकी मिल रही थी।
जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को भी आवेदन दिया गया था लेकिन किसी अधिकारी के द्वारा आवेदन पर ध्यान नहीं दिया गया और आज हमने अपने बेटे को खो दिया है। वहीं पूरे मामले को लेकर तुर्की थाना अध्यक्ष ने बताया कि लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक आम के बगीचे में फंदे से लटका हुआ एक युवक का डेड बॉडी मिला है। जिसके बाद तुर्की थाना की पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं परिजनों के द्वारा जो आवेदन देंगे उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट