बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खगड़िया में टेलर मास्टर की बेटी ने मैट्रिक परीक्षा में पाया चौथा स्थान, कहा आईएएस बनकर करेगी देशसेवा

खगड़िया में टेलर मास्टर की बेटी ने मैट्रिक परीक्षा में पाया चौथा स्थान, कहा आईएएस बनकर करेगी देशसेवा

KHAGARIA : खगड़िया की बेटी ने बिहार बोर्ड के 10 वीं की परीक्षा में कमाल किया है। टेलर मास्टर की बेटी नेहा प्रवीण ने 483 अंक लाकर स्टेट फोर्थ टॉपर बनी है।नेहा प्रवीण के इस सफलता से उसके पैतृक आवास पर जश्न का माहौल है। परिजन एक - दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।

 

नेहा प्रवीण ने अपनी सफलता पर कहा कि नियमित अभ्यास और बेहतर करने की दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर  उसे सफलता मिली है। वह IAS अधिकारी बनकर देश की सेवा करनी चाहती है। आपको बता दें कि नेहा प्रवीण खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड के शेरचकला गांव की रहने वाली है। 

उसने अपने गांव में ही रहकर पढाई की। नेहा दो भाई और एक बहन है। नेहा प्रवीण के पिताजी बन्ददेहरा बाजार में दर्जी का काम करते हैं। पिता का सपना है की उनका तीनों संतान बेहतर तालीम हासिल करे। 

इसके लिए आर्थिक परेशानी भी झेलना पड़ता है। बावजूद बच्चों के कोचिंग शुल्क चुकाने और बुक खरीदने में कभी कमी होने नहीं देते। पिता चाहते हैं की उनकी बेटी डॉक्टर या सीनियर अधिकारी बने।

खगडिया से अनिश की रिपोर्ट 

Suggested News