तेज रफ्तार ट्रेन के साथ सेल्फी लेना जिंदगी पर पड़ी भारी, दो दोस्तों की पटरी पर मिली लाश

KATIHAR : कटिहार में सेल्फी के सनक ने दो बालक की जान ले ली, बारसोई थाना क्षेत्र के लहरिया पंचायत के समीप इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया में वीडियो बनाकर अपलोड करने का शौक ने 18 वर्षीय बरगद और 15 वर्षीय सरवर का जान ले लिया है।
बताया जा रहा है सरवर कक्षा 7 के छात्र हैं जबकि बरगद बाहर मदरसे में मौलवी की पढ़ाई करता है और छुट्टी में घर आया हुआ था, इस दौरान सरवर और बरगद में काफी दोस्ती हो गया था, दोनों का वीडियो इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया में देखा जा सकता है, एक बार फिर दोनों रेल पटरी पर सेल्फी बना कर सोशल मीडिया में सोहरत बटोरना चाहते थे, इस दौरान राजधानी ट्रेन के चपेट में आने से दोनों का मौत हो गयी है।
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को लोग गांव में लेकर चले गए हैं, महज सोशल मीडिया में लाइक और कमेंट पाने के चक्कर में दोनों बालक के जान चले जाने से पूरे गांव में गम का माहौल है और इस बारे में गांव के लोग कुछ नहीं कहना चाहते हैं, वही रेल पुलिस आधिकारिक रूप से मामले की जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं।