बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे नियोजित शिक्षक, प्रशिक्षित वेतन से वंचित रख प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे नियोजित शिक्षक, प्रशिक्षित वेतन से वंचित रख प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

KISHANGANJ : जिले से एक बड़ी खबर है। जहां बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय टाऊन हॉल परिसर में नियोजित शिक्षकों के मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन अनसन पर बैठे हैं। 

नियोजित शिक्षकों का कहना है कि एक की कार्य के लिए सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार करती है, शिक्षकों को प्रशिक्षित होने के बाद भी प्रशिक्षित वेतन से वंचित रखना सरकार की एक सोची समझी रणनीति है।

अनसन पर बैठे शिक्षकों का कहना है कि वर्षो से लंबित पड़े अनुग्रह राशि मृत शिक्षकों के आश्रितों को नही मिल पाया है। प्रखंड एंव नगर के शिक्षकों को मातृत्व अवकाश चिकित्सा अवकाश एंव लंबित वेतन का भुगतान नही हुआ है।

प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रागेबुर रहमान का कहना है कि बिहार सरकार और शिक्षा विभाग नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरी नही करेगी हम लोग अनसन पर डटे रहेंगे। 

Suggested News