जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए तेज प्रताप यादव, राजद के लिए तेजस्वी के साथ मंच से कर दी अपील

गया. जन विश्वास यात्रा पर निकले बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का गया में शनिवार को राजद नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. गया के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में तेजस्वी यादव के साथ मंच पर तेज प्रताप यादव भी दिखे. दोनों भाइयों के निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा रही. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि 3 मार्च को होने वाली विपक्ष की पटना रैली के लिए लोगों को आमंत्रित किया. तेज प्रताप यादव ने कहा कि 3 मार्च को पटना में राजद और इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल एक साथ मंच पर आएंगे. तेज प्रताप ने सभी को तीन मार्च की रैली में बड़ी संख्या में आने और उसे महारैला बनाने की अपील की. पटना से दिल्ली का रास्ता क्लियर करने की अपील करते हुए रैली को सफल बनाने की उन्होंने हुंकार भरी.
तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से युवाओं को नौकरी और रोजगार देने वालों को चुनने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पिछले 17 महीने वे सरकार में रहे और राज्य में नौकरी की बहार आई. दूसरी ओर भाजपा और जदयू की सरकारों का कार्यकाल रहा जिसमें कभी भी इतने बड़े पैमाने पर नौकरी नहीं दी गई. उन्होंने राजद का वादा दोहराया कि हम रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, कारखाना आदि बेहतर हो इसमें हम लगे हैं. नया बिहार बनाना है. इसके लिए आप लोगों के समर्थन की जरूरत है.
तेजस्वी ने कहा कि वे अपने पिता लालू यादव की तरह ही डरते नहीं हैं. जब लालू जी नहीं झुके तो लालू जी का लइका भी नहीं झुकेगा." तेजस्वी ने आग्रह करते हुए कहा कि पटना के गांधी मैदान में तीन मार्च को एकजुट होकर आइए. भाजपा के उनसे डर जाने का दावा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि यही वजह है कि उनके पीछे ईडी और सीबीआई लगाई गई है. फर्जी मामलों में उन्हें परेशान किया गया है. लेकिन लालू यादव ने जैसे आडवाणी का रथ रोका था वैसे ही वे बिहार में भाजपा का रथ रोकेंगे.