बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मकर संक्रांति पर बिहार को मिलेगा एक नए तेजस का तोहफा, भागलपुर, पटना के रास्ते पहली बार चलेगी देश सबसे प्रीमियम ट्रेन

मकर संक्रांति पर बिहार को मिलेगा एक नए तेजस का तोहफा, भागलपुर, पटना के रास्ते पहली बार चलेगी देश सबसे प्रीमियम ट्रेन

पटना। मकर संक्रांति पर बिहार के लोगों को रेल का एक बड़ा तोहफा मिलेगा। अगरतला तेजस राजधानी 15 जनवरी से मालदा टाउन, भागलपुर, जमालपुर, पटना होते हुए आनंद विहार के लिए रवाना होगी। समय सारणी जारी कर दी गई है। रेलवे ने 20501 व 20502 अगरतला-आनंद विहार-अगरतला तेजस राजधानी को कटिहार-बरौनी- पाटलिपुत्र के बजाए मालदा टाउन- भागलपुर-जमालपुर-पटना के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है।

पूर्व मध्य रेल के पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 15 जनवरी से ट्रेन संख्या 20501 सोमवार को 15:10 बजे खुलकर मंगलवार को 18:25 बजे भागलपुर, 19:25 बजे जमालपुर रुकते हुए 22:10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेंगी। 20502 बुधवार को 19:50 बजे खुलकर गुरुवार को 00:35 बजे कानपुर, 8:00 बजे पटना जंक्शन, 11:35 बजे जमालपुर, 12:35 बजे भागलपुररुकते हुए शुक्रवार को 15:40 बजे अगरतला पहुंचेगी।
लम्बे अरसे से इस ट्रेन के रूट में बदलाव की बदलाव की मांग की जा रही थी। खासकर भागलपुर के लिए यह पहली ऐसी प्रीमियम ट्रेन होगी जो दिल्ली और पूर्वोत्तर राज्यों को जोड़ेगी। साथ ही पटना के लोगों को भी अब पटलीपुत्र के बदले पटना जंक्शन से ही तेजस के सफर का आंनद मिलेगा। 

Suggested News