तेजस्वी की पीएम मोदी पर बड़ा अटैक, कहा- बिहार आना तो मुंह खोलना और हमें गाली देना बिल्कुल भी नहीं भूलना

पटना- लोकसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों के पक्ष में हवा बनाने पीएम मोदी मंगलवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी गया और जुमई में एनडीए के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे.

लेकिन पीएम मोदी के आने से पहले ही तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला किया है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘सुनो, मोदी जी, बिहार आने से पहले अपने 2014 लोकसभा और 2015 विधानसभा चुनाव के भाषण याद कर लेना या फिर YouTube पर देख लीजिएगा। कैसे-कैसे आसमानी वादे किए थे, छलिया घोषणाएँ की थी? विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज पर मुँह ज़रूर खोलना।और हाँ, हमें गाली देना बिल्कुल भी नहीं भूलना।‘

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव लगातार चुनावी मैदान से लेकर ट्वीटर पर पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पीएम मोदी और नीतीश पर हमला बोला है. अब देखना होगा कि तेजस्वी के वार पर कौन पलटवार करता है.