बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अयोध्या में रामराज पर बोले तेजस्वी, फैसला सर्वमान्य लेकिन मंदिर-मस्जिद से ज्यादा अच्छे बनने चाहिए स्कूल-कॉलेज

अयोध्या में रामराज पर बोले तेजस्वी, फैसला सर्वमान्य लेकिन मंदिर-मस्जिद से ज्यादा अच्छे बनने चाहिए स्कूल-कॉलेज

 पटना : अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए विवादित स्थल पर मंदिर निर्माण का आदेश दिया.  कोर्ट ने केंद्र सरकार को 3 महीने के भीतर बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज का गठन कर विवादित स्थान को मंदिर निर्माण के लिए देने को कहा. फैसले के बाद राजनीतिक पार्टियों का रियेक्शन आना शुरू हो गया है.

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पटना पुहंचे तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमलोगों ने पहले ही कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य होगा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सबको सम्मान करना चाहिए. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि राजनीतिक दलों को मंदिर-मस्जिद से ज्यादा स्कूल, कॉलेजों और हॉस्पिटलों को अच्छा बने इस पर ध्यान देना चाहिए.
 
 आपको बता दें कि तेजस्वी यादव का आज 30वां जन्मदिन है. इसको लेकर आज पार्टी कार्यालय में 30 पाउंड का केक काटने की व्यव्था की गई है. तेजस्वी रांची से पार्टी समर्थकों के बीच अपना जन्मदिन मनाने पटना पहुंच हैं.

पटना से देवांशु प्रभात की रिपोर्ट

Suggested News