LATEST NEWS

इंडिया महागठबंधन की बैठक के पहले तेजस्वी का बड़ा बयान,कहा-मोदी जाी से ईमानदार और सच्चा होगा हमारा पीएम उम्मीदवार

मुम्बई- तेजस्वी यादव ने मुंबई में होने वाली इंडिया महागठबंधन की बैठक पर बयान दिया है. उन्होंने बताया कि विपक्ष के पास पीएम का चेहरा कौन है.इंडिया महागठबंधन की बैठक मुंबई में हो रही है. इस बैठक से पहले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है. तेजस्वी ने पीएम उम्मीदवार के प्रश्न पर कहा कि उम्मीदवार जो भी होगा, वह मोदी जी से ज्यादा ईमानदार होगा और सच्चा होगा.

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि विपक्षी दल सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए एक साथ आए हैं, देश की जनता चाहती थी कि हम इस गठबंधन को बनाने का काम करें,हर कोई जानता है कि प्रधानमंत्री के चुनाव की प्रक्रिया क्या होती है.

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर हम आपकी जेब से पांच हजार  रुपए लेकर दो सौ रुपए वापस कर दें को फायदा हुआ या नुकसान. तेजस्वी ने इसे  चुनावी स्टंट बताया  है.

लोकसभा चुनाव से पहले टीम 'इंडिया' की तीसरी बैठक मुम्बई में होने जा रही है. ये बैठक विपक्षी एकता के लिहाज से काफी अहम है. चुनाव पहले के इस गठबंधन में चेयरपर्सन, कॉमन एजेंडा और सीट शेयरिंग जैसे तमाम पहलुओं पर बड़ा फैसला हो सकता है.इडिया महागटबंदन का संयोजक कोई एक ही बनाया जाता है तो उस स्थिति में नीतीश रेस में आगे हैं. इस बैठक में चार संयोजक का पद बनाने का भी प्रस्ताव दिया गया है, जिस पर चर्चा होग, संयोजक चुने जाने का फैसला कांग्रेस ने पूरी तरह से बाकी के सहयोगी दलों की आम सहमति पर छोड़ा दिया है.


Editor's Picks