तेजस्वी यादव ने मुख्य सचिव को लगाया फोन, पटना DM ने फोन पर नेता प्रतिपक्ष से रौब में की बात

PATNA: बिहार में शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार तीसरे दिन जारी है। मंगलवार को शिक्षक अभ्यर्थियों पर गर्दनीबाग में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इसके बाद बिहार में बवाल बढ़ गया है। मंगलवार की रात से ही राजनीतिक दलों का सरकार पर हमला तेज हो गया है। तेजस्वी यादव ने आज नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है और कहा है कि बेरोजगारों पर लाठीचार्ज कर पुलिस बहादुर बनने में जुटी है।

आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आंदोलनकारी क्षिक्षक अभ्यर्थियों के पक्ष में उतर गए और उन लोगों से मिलने राजधानी के ईको पार्क पहुंच गए। पटना जिला प्रशासन ने आंदोलनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों को धऱना की अनुमति नहीं दी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समर्थन में उतर गए और सीधे मुख्य सचिव को फोन लगाया और तत्काल नियोजन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा। इसके बाद तेजस्वी यादव ने डीएम को फोन लगाया। 

पटना DM ने फोन पर नेता प्रतिपक्ष से रौब में की बात

तेजस्वी यादव ने जब पटना डीएम को फोन लगाया,इसके बाद जिलाधिकारी की तरफ से रौब में बात की गई। इसके बाद तेजस्वी ने कहा कि मैं तेजस्वी यादव बोल रहा हूं। इसके बाद डीएम के बोलने का अंदाज बदल गया।