बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी यादव के बंगले पर नही हुआ था अपव्यय, भवन निर्माण विभाग ने डिप्टी सीएम मोदी के आरोप को किया खारिज

तेजस्वी यादव के बंगले पर नही हुआ था अपव्यय, भवन निर्माण विभाग ने डिप्टी सीएम मोदी के आरोप को किया खारिज

पटना : बिहार के मंत्रियों के बंगले पर राशि खर्च करने की कोई लिमिट नही है।भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार ने कहा कि  तत्कालीन डिप्टी सीएम  तेजस्वी के बंगले पर कोई नियम विरुद्ध खर्च नही किया गया।बल्कि कुछ ज्यादा राशि खर्च की गई थी।

उन्होंने कहा कि उक्त बंगले पर कोई अपववय नही हुआ है। सारा कुछ नियम सम्मत हुआ है।

भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि तेजस्वी यादव के बंगले  पर हुई खर्च को लेकर कोई जांच नही बिठाई  गयी है।

हालांकि उन्होंने कहा कि अब मंत्रियों के बंगले पर खर्च करने के लिए गाइड लाइन जारी किया गया है।

आपको बता दे कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने जब उपमुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश किया था तो कहा था कि इसमें राशि का अपववय हुआ है।वे इस मामले की जांच करवाएंगे। लेकिन आज भवन निर्माण विभाग ने क्लियर कर दिया कि तेजस्वी के समय मे उनके भवन में कोई अपव्यय नही हुआ और न कोई जांच बिठाई गयी है।

Suggested News