बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेजस्वी यादव ने बोला हमला, नीतीश-मोदी के पास अपने प्रिय पूंजीपतियों के लिए पैसे हैं लेकिन बिहार के शिक्षकों के लिए नहीं है धन

तेजस्वी यादव ने बोला हमला, नीतीश-मोदी के पास अपने प्रिय पूंजीपतियों के लिए पैसे हैं लेकिन बिहार के शिक्षकों के लिए नहीं है धन

PATNA : बिहार के नियोजित शिक्षकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। तेजस्वी यादव ने नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन नहीं मिलने को लेकर नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए हमला बोला है। 

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया-नीतीश कुमार ने बिहार के नियोजित शिक्षकों का सर्वोच्च न्यायालय में केस जान बूझकर ठीक से नहीं लड़ा। नीतीश-मोदी की निरंकुशता और मिलीभगत से आज बिहार के 3.5 लाख शिक्षकों के बीच समान काम के लिए समान वेतन नहीं मिलने से शोक का लहर है। नीतीश कुमार ने शिक्षकों को भी ठग लिया।शर्मनाक!

तेजस्वी ने अगले ट्वीट में कहा-नीतीश-मोदी के पास अपने प्रिय पूँजीपतियों पर लुटाने और भगाने के लिए खरबों करोड़ हैं लेकिन बिहार के भविष्य को पढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने वाले शिक्षकों के लिए धन नहीं है! हमारी सरकार आने पर शिक्षकों के हितों से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।


Suggested News