तेजस्वी ने पूछा- क्या सृजन घोटाले और बालिकागृह कांड का डर है जो इतना सब होने के बावजूद भी नीतीश जी की अंतरात्मा नहीं जाग रही?

PATNA: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार का एनडीए सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि NDA ने बिहार को सर्कस बना दिया है। विफलता छुपाने के लिए ये लोग कुत्ते-बिल्ली की तरह झगड़ रहे है।

तेजस्वी यादव ने पूछा कि क्या सृजन घोटाले और बालिका गृह बलात्कार कांड का डर है जो इतनी लानत-मलानत होने के बावजूद भी नीतीश जी नैतिकता और अंतरात्मा नहीं जगा उल्टा कुर्सी के लालच में विचार बेच मनुहार में लगे हैं।