बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पिता लालू प्रसाद के साथ पटना पहुंचे तेजस्वी यादव, ईडी के समन को लेकर कहा - यह एजेसिंयों की मजबूरी

पिता लालू प्रसाद के साथ पटना पहुंचे तेजस्वी यादव, ईडी के समन को लेकर कहा - यह एजेसिंयों की मजबूरी

PATNA : नई दिल्ली में हुए इंडी गठबंधन की बैठक के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना वापस लौट आए हैं। उनके साथ पिता लालू प्रसाद भी पटना पहुंचे। इस दौरान पटना पहुंचते ही उन्होंने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में भेजी गई ईडी की नोटिस को लेकर कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। जांच एजेंसियों की अपनी मजबूरी है। 

तेजस्वी ने कहा कि इस तरह की नोटिस का सामना वह 2017 से कर रहे हैं। कभी ईडी, कभी इनकम टैक्स,  कभी सीबीआई से ऐसी नोटिस मिलती है। मैं भी हर नोटिस पर जाता रहा हूं। लेकिन इसमें मैं इन एजेसिंयों को दोषी नहीं मानता  हूं, क्योंकि यह उनकी मजबूरी है। उन्हें भी ऊपर के लोगों को जवाब देना पड़ता है। चुनाव खत्म हो गये हैं तो न सिर्फ मुझे, बल्कि दूसरे नेताओं को भी परेशान किया जा रहा है। आज केजरीवाज जी को नोटिस देकर बुलाया गया था।

बैठक को लेकर मीडिया में चली गलत खबर

इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन से नीतीश कुमार के चले जाने की बात का खंडन करते हुए साफ किया कि मीडिया में जो भी खबरें दिखाई गई, वह पूरी तरह से गलत है। गठबंधन में कोई नाराजगी नहीं है। ऐसी खबरों से सिर्फ कुछ समय के लिए टीआरपी मिल सकती है, लेकिन विश्वसनीयता खो जाती है।



Suggested News