लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में जनविश्वास यात्रा निकालेंगे तेजस्वी, जनता को बताएंगे अपने काम, इस जिले से होगी शुरूआत

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में जनविश्वास यात्रा निकालेंगे ते

PATNA : बिहार में 17 महीने की सफल सरकार चलाने के बाद एक बार फिर से विपक्ष की भूमिका में आए तेजस्वी यादव अब बिहार में जनविश्वास यात्रा निकालने जा रहे हैं। जिसकी शुरूआत के लिए उन्होंने मुजफ्फरपुर जिले को चुना है। यह यात्रा आगामी 20 फरवरी से शुरू होगी और 29 फरवरी को समाप्त होगी। इस दौरान वह अपनी सरकार के किए हुए काम को जनता के बीच रखेंगे। तेजस्वी की यात्रा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

हर दिन तीन से चार जिलों में करेंगे सभाएं

अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव हर दिन तीन से चार जिलों का दौरा करेंगे। जहां यात्रा के पहले दिन वह मुजफ्फरपुर के साथ सीतामढ़ी और शिवहर में सभाएं करेंगे। वहीं 29 नवंबर को यात्रा के आखिरी दिन कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई में सभा करेंगे।

बता दें कि तेजस्वी यादव आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए रोहतास और कैमूर जिले के दौरे पर हैं। जहां वह राहुल गांधी के साथ मंच साझा करते हुए दिखे।