लोकतंत्र शर्मसार: तेजप्रताप यादव के बाउंसरों ने पटना में वोटिंग के दौरान पत्रकार को जमकर पीटा

PATNA : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव जब पटना के वेटनरी कॉलेज में वोटिंग के लिए पहुंचे तो वहां से लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई। तेजप्रताप के बाउंसरों ने वोटिंग का समाचार का कवरेज कर रहे पटना के फोटो जर्नलिस्ट रंजन राही को बुरी तरह पीट डाला।
दरअसल तेजप्रताप यादव ई रिक्शा से वोट देने वेटनरी कॉलेज पहुंचे थे। वहां पर मीडिया का हुजूम उमड़ पड़ा था। तेजप्रताप यादव का बयान लेने के क्रम में आपाधापी मच गई । इसी दौरान तेजप्रताप यादव की गांड़ी का शीशा टूट गया है। इससे नाराज तेज के बाउंसरों ने पत्रकार की पिटाई कर दी। तेजप्रताप के बाउंसरों के द्वारा पत्रकार की पिटाई को लेकर पटना के पत्रकारों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।
बता दें कि तेजप्रताप अपनी सुरक्षा के लिए सरकारी गार्ड्स के अलावा बाउंसरों के साथ चलते हैं। इससे पहले भी बिहार विधानसभा परिसर में उनके निजी बॉडीगार्ड्स और बाउंसर्स की एंट्री पर सवाल खड़े हुए थे। इससे पहले भी तेजप्रताप के बाउंसरों पर पटना में मारपीट करने का आरोप कई बार लग चुका है।