तेजस्वी का CM नीतीश पर अटैक,कहा- सीएम साहब की जुबानी सुशासनी हमले से हीं अपराधी थर-थर कांप रहे…

PATNA लंबे अंतराल के बाद बिहार की राजनीति में एक्टिव हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला तेज कर दिए हैं।गुरूवार को बिहार पुलिस की 22 बंदूकें एक साथ फेल होने पर सीएम नीतीश को घेरा था तो आज एक बार फिर से बिहार पुलिस की ठेलकों जीप के बहाने मुख्यमंत्री पर तंज कसा है।

तेजस्वी ने ट्वीट करके कहा है कि सीएम साहब की जुबानी सुशासनी हमले से हीं बिहार में अपराधी थर-थर कांप रहे...वैसे में हथियार और पुलिस गाड़ी चले या न चले उससे क्या फर्क पड़ता है।

लालू के लाल तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा है कि ..आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश जी...आप जानते है कि नहीं 14 वर्ष से आपके अधीन बिहार पुलिस की ना बंदूक़ चलती है और ना ही जीप। अपराध ख़त्म करने की चिंता किसे है? जब पुलिस जानती है हमारे सीएम साहब और उनकी टोली के ज़ुबानी सुशासनी हमले इतने तेज़ है कि उन्हीं से अपराधी थर-थर काँप जाते है।