DESK : दस दिन पहले तक वह हरियाणा के गृह मंत्री थे, अब वहां नए मुख्यमंत्री के कैबिनेट में उन्हें जगह तक नहीं दी गई। बात भाजपा के कद्दावर नेताओं में शामिल अनिल विज से जुड़ी है। जिन्हें प्रदेश के नायब सिंह सैनी सरकार में शामिल नहीं किया गया है।
पार्टी नेतृत्व के फैसले से हैं नाराज
कैबिनेट विस्तार में अनिल विज को जगह नहीं मिली है. विज मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं. खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी को सीएम बनाए जाने के फैसले से अनिल विज नाराज हैं. विज 12 मार्च को सीएम के शपथ में भी शामिल नहीं हुए थे. हालांकि पूर्व मंत्री विज नाराजगी से इनकार करते रहे हैं.
जब उनसे शपथ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है
बता दें कि बीते मंगलवार को सैनी सरकार के कैबिनेट विस्तार में आठ मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें बीजेपी के विधायक कमल गुप्ता ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं बाकी के सात मंत्रियों को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ दिलाई गई.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सुभाष सुधा, विशम्बर सिंह, असीम गोयल, अभे सिंह यादव, सीमा त्रिखा, महिपाल ढांडा और संजय सिंह को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ दिलाई.