बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने की ऐसी लगी लत, फूंक दिया पूरा जंगल, पुलिस ने बिहार के 3 युवकों को किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने की ऐसी लगी लत, फूंक दिया पूरा जंगल, पुलिस ने बिहार के 3 युवकों को किया गिरफ्तार

DESK: सोशल मीडिया अधिक लाइक , व्यूज और फॉलोवर्स पाने के लिए कुछ लड़कों ने देहरादून से लगभग 260 किमी दूर चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र के जंगल में आग लगा दी। वहीं अब इस मामले में उत्तराखंड की चमोली जिला पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। वहीं चमोली जिले के एसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने बताया कि वे नाटकीय वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए अधिक लाइक और फॉलोवर्स हासिल करना चाहते थे।

कथित तौर बिहार के रहने वाले आरोपियों ने अधिक लाइक, व्यूज और फॉलोवर्स हासिल करने के लिए जंगल में आग लगाने की घटना का वीडियो बनाकर खुद ही सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। मामले को लेकर अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने ऑनलाइन वीडियो वायरल करने का स्वत: संज्ञान लेने के बाद शनिवार शाम को इन तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान बिहार के रहने वाले ब्रजेश कुंवर, सुखलाल और सलमान के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक उत्तराखंड में रह कर मजदूरी करते थे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, चमोली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सर्वेश पंवार ने कहा, "गैरसैंण थाना अंतर्गत आने वाले पांडुखाल गांव के वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों का पता लगाया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि तीनों लोगों पर वन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

उन्होंने जनता से इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने से परहेज करने का आग्रह किया और इस बात पर जोर दिया कि जंगल में आग लगाना या इसे बढ़ावा देना एक आपराधिक कृत्य है, जिसके लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि जंगल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल भी बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

Editor's Picks