जज्बे को सलाम ! किशनगंज में सौ साल के बुजुर्ग ने परिजनों के साथ जाकर किया मतदान, पढ़िए पूरी खबर

KISHANGANJ : कोचाधामन प्रखंड के सभी पंचायतों में आज 10 वें चरण का मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी केंद्रों पर लोग सुबह से आकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस बीच जिले में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है। जो लोकतंत्र की खूबसूरती को बयां करती है।
तस्वीर कोचाधामन के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोचा गढ़ बूथ संख्या 118 की है। जहां सौ साल के एक बुजुर्ग वोट देने पहुंचे। हालांकि उनकी स्थिति ऐसी है कि वह खुद चल नहीं सकते। उनके परिजन उन्हें गाड़ी से मतदान केंद्र पर ले गए।
इस दौरान डीपीआरओ किशनगंज उस बूथ में मौजूद थे और उन्होंने बुजुर्ग को वोट डालने में मदद किया। तस्वीरों से साफ जाहिर है कि बुजुर्ग भी अपने मत के अधिकार के महत्व को समझते हैं। गांव की बेहतरी के लिए आज अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे है।
किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट