सीतामढ़ी में शराब तस्करी कर रहे युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, लोगों में मची शराब लूटने की होड़

SITAMARHI : शराबबंदी वाले राज्य के स्थिति ऐसी हो गई है कि मानो पुलिस और शराब कारोबारी को बीच चूहे बिल्ली का खेल खेला जा रहा हो। ताज़ा मामला सीतामढ़ी शहर के मेहसौल ओपी क्षेत्र के बसवरिया का है। जहां शराब तस्करी कर रहा युवक अनियंत्रित होकर दो बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गए।
गिरने के बाद बाइक सवार गाड़ी छोड़कर भागने लगे। जब तक कोई कुछ समझ पाता, दोनों मौके से फरार हो गए। इसी बीच उस बाइक की डिक्की में रखा शराब सड़क पर गिर गया। जिसको देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गयी।
स्थानीय लोगों के द्वारा मेहसौल ओपी को सूचना देने के आधे घंटे के बाद थाना के नहीं पहुंचने पर इसकी सूचना नगर थाना को दी गयी। जिसके बाद पुलिस आई और शराब और मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने ले गयी।
हालाँकि शराब तस्करी कर रहे युवक की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। गाडी के नंबर के आधार पर गाडी मालिक की पहचान की जा रही है। हालाँकि अभी तक पुलिस तस्करों को नहीं पकड़ पाई है।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट