दो शादियां करने वाले शख़्स के पहली पत्नी के भाई ने पार की क्रूरता की सारी हद ! बक्सर के दो सगे भाइयों की दिल्ली में बेरहमी से गला रेतकर हत्या

दो शादियां करने वाले शख़्स के पहली पत्नी के भाई ने पार की क्रूरता की सारी हद ! बक्सर के दो सगे भाइयों की दिल्ली में बेरहमी से गला रेतकर हत्या

बक्सर/दिल्ली. बिहार के बक्सर निवासी दो भाइयों की दिल्ली में बेरहमी से हत्या कर दी. दोनों भाइयों की हत्या गला रेतकर की गई है. बक्सर के ब्रह्मपुर के महुआर पंचायत के चंद्रपुरा गांव का रहने वाला राजेश यादव (36) और रंजन यादव (32) दिल्ली में जॉब करते थे. राजेश एक निजी बैंक में नौकरी कर रहे थे जबकि रंजन एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था. दोनों भाइयों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. 

परिवार के अनुसार दोनों की हत्या दिल्ली में रहने में रहने वाले उनके रिश्तेदारों ने की है. दरअसल, राजेश यादव ने दो शादियाँ की थी. आरोप है कि राजेश की पहली पत्नी के भाई ने दोनों भाइयों की हत्या कर दी. घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं मृतक के परिजन घटना की सूचना मिलते ही बक्सर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. 

चंद्रपुरा के बबन यादव के दोनों बेटों की हत्या गुरुवार रात हुई थी जिसकी सूचना परिजनों को अगले दिन हुई. बाद में दिल्ली पुलिस ने इसकी सूचना घरवालों को दी जिसके बाद बबन यादव के घर सहित पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई. हालांकि हत्या के पीछे का मूल कारण क्या है इसे लेकर फ़िलहाल परिवार या पुलिस किसी अंतिम रिपोर्ट पर नहीं पहुंचे हैं. 

वहीं दिल्ली में हुई इस घटना से अब बक्सर में पीड़ितों के गांव में हाहाकार मचा हुआ है. गांव में अलग अलग तरह की चर्चाएँ भी जोरों पर हैं. 

Find Us on Facebook

Trending News