बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गांव में हो रहे नवरात्रि की पूजा के लिए सरयू से जल लेने जा रहे लोगों की गाड़ी नदी में गिरी, चार की मौत, बागेश्वर में हुआ हादसा

गांव में हो रहे नवरात्रि की पूजा के लिए सरयू से जल लेने जा रहे लोगों की गाड़ी नदी में गिरी, चार की मौत, बागेश्वर में हुआ हादसा

DESK : उत्तराखंड में रविवार की सुबह हुए एक हादसे ने चार लोगों की जान ले ली. बागेश्वर जिले में एक कार सड़क से करीब 250 मीटर गहराई में गिर गई. इस हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई. 

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर कोतवाली स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) कैलाश नेगी ने कहा कि ये हादसा सुबह करीब 4 बजे चिदाग के पास रीमा-घरमघर मोटर मार्ग पर हुई थी. उन्होंने बताया कि कार सड़क से करीब 250 मीटर नीचे नदी में जा गिरी

सरयू नदी से जल लेने जा रहे थे बागेश्वर

बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग पर चिड़ंग के पास रविवार सुबह हुए कार हादसे में मारे गए युवक गांव में पूजा के लिए बागेश्वर से सरयू का जल लेने आ रहे थे। बताया जा रहा है कि गांव में नवरात्र के अवसर पर पूजा का आयोजन किया गया था। पूजा के लिए गंगाजल लेने के लिए यह युवक रविवार तड़के बागेश्वर आ रहे थे।

इसी दौरान चिड़ंग गडेरी के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार सड़क से होते हुए गदेरे में जा गिरी। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त कमल प्रसाद (26) पुत्र लक्ष्मण राम निवासी वडयूड़ा रीमा, नीरज कुमार (25) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायाल दोफाड़, दीपक आर्या (22) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायल दोफाड़, कैलाश राम (,24) पुत्र देव राम निवासी जुनायल दोफाड़ के रूप में हुई है। दुर्घटना में मारे गए नीरज और दीपक सगे भाई बताए जा रहे हैं।

हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने मृतकों के शव नदी से निकाल लिए हैं और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Editor's Picks