डबल मर्डर से दहला भोजपुर का चरपोखरी इलाका,आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया जमकर किया बवाल

ARA : भोजपुर जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। आये दिन जिले में लगातार गोलीबारी की घटना से भोजपुरवासी खौफ में है। हाल में कुछ दिन पूर्व आरा के नवादा थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अभी उस मामले का एक सप्ताह भी नहीं गुजरा की दूसरी घटना जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के  कासमरियां में घटित हो गई। जहाँ मालगुजारी पर खेती करने को लेकर विवाद उत्पन हुआ। 

इस विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।  जिसमें गोली लगने से पिता पुत्र की मौत हो गई। मृतक कसमरियाँ निवासी बैजनाथ प्रसाद और इनके पुत्र अजित कुमार बताये जा रहे है। इधर घटना को लेकर गुस्साये परिजनों ने अगिआव विधायक मनोज मंजिल और महागठबंधन के समर्थक के साथ शव को सड़क पर आरा सासाराम स्टेट हाईवे को थाना क्षेत्र के बरनी मोड़ के समीप जाम कर दिया। 

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी तथा वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग की। काफी देर तक स्टेट हाइवे पर जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुँच मामले की जाँच मे जुट गई है।

आरा से रविन्द्र कुमार की रिपोर्ट