गिरफ्तारी के डर से मुखिया पद की शपथ नहीं ले रहा, साइबर क्राइम के मामले में आरोपी है भगोड़ा मुखिया, पुलिस कर रही तलाश

नवादा. जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया साइबर क्राइम के मामले में आरोपी है। इसको लेकर वह शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आ रहा है। गिरफ्तार करने के लिए सुबह से ही वारिसलीगंज पुलिस अधिकारियों की टीम प्रखंड कार्यालय में बैठी, पर शपथ ग्रहण समारोह में मुखिया मृतुन्जय कुमार के नहीं पहुंचने के कारण पुलिस को खाली हाथ लौट पड़ा।

आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के प्रथम सत्र में ही अंचल अधिकारी प्रेम कुमार के समक्ष पहुंचकर चकवाय पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मृत्युंजय कुमार उर्फ मिथुन को शपथ लेना था। पर नहीं आ सके। वह साइबर अपराध के सरगना बताया जा रहा है।

मुखिया पुलिस को मुखिया की तलाश है। पुलिस भगोड़े मुखिया की तलाश कर रही है। पुलिस के डर से ही मुखिया ने अभी तक पद की शपथ नहीं ली है। पुलिस कप्तान के द्वारा मामले में ताबड़तोड़ छापामारी की जा रही है।