बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में डाकघरों का हाल बुरा, कहीं किराया नहीं देने के कारण हुई तालाबंदी, कहीं डाक कर्मचारी अंधेरे में काम करने को हैं विवश

बिहार में डाकघरों का हाल बुरा, कहीं किराया नहीं देने के कारण हुई तालाबंदी, कहीं डाक कर्मचारी अंधेरे में काम करने को हैं विवश

BHAGALPUR : बिहार में डाकघरों की स्थिति खराब नजर आ रही है। एक दिन पहले छपरा जिले से खबर सामने आई थी कि छह माह से किराए का भुगतान नहीं करने के कारण मकान मालिक ने तालाबंदी कर दी थी। वहीं भागलपुर के प्रधान डाकघर की हालत भी बेहद खराब है। यहां भागलपुर प्रधान डाकघर के डाक कर्मचारी कई महीनों से अंधेरे में काम करने को विवश और लाचार है,भागलपुर प्रधान डाकघर का सारा कामकाज  सरकारी बिजली के भरोसे चल रहा है।

बिजली कटते ही प्रधान डाकघर का कार्यालय अंधेरे में तब्दील हो जाता है, बिजली जाने के बाद सारा इलेट्रिक सिस्टम जैसे युपीएस सहित कम्प्यूटर भी  काम करना बंद कर देता है और डाक कर्मचारी सहित आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं भारतीय डाक विभाग पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के डाक अध्यक्ष मनोज कुमार ने आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रधान डाकघर कार्यालय में बिजली की समस्या को लेकर पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने कहा कि बहुत पहले बिजली की समस्या थी. लेकिन समस्या को दूर कर दिया गया है. 

अब बिजली कटते ही जनरेटर की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन प्रेस कांफ्रेंस समापन के तुरंत बाद ही बिजली कटी और भागलपुर का प्रधान डाकघर कार्यालय अंधेरे में तब्दील हो गया और डाक विभाग के बड़े अधिकारियों की पोल खुल गई. जहां कुछ डाक कर्मचारी मोबाइल से अपना  काम करने लगे जबकि कुछ डाक कर्मचारी बाहर आकर खड़े हो गए. वहीं ऐसी स्थिति कई महीनों से चलने की बात बताई जा रही है।

जबकि विडियो में आप खुद देख सकते हैं कि किस तरह से प्रधान डाकघर अंधेरे में तब्दील है और किस तरह डाक कर्मचारी अंधेरे में काम करने को विवश और लाचार है। जबकि पूर्वी प्रक्षेत्र डाकघर के आला अधिकारियों का कार्यालय सारी सुविधाओं से लैस है। अब सवाल यह उठता है कि क्या आलाधिकारी को विभाग कुछ जानकारी नहीं देती है। या फिर अब वरीय अधिकारी सिर्फ खोखली दावा करती 

Suggested News