बेगूसराय में नदी में समाया 'भ्रष्टाचार' का पुल, 13 करोड़ रुपये की लागत से बना था

बेगूसराय. साहेबपुर कमाल में बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल बीच से टूट गया है। मुख्यमंत्री नावार्ड योजना के तहत आहोक कृति टोल चौकी और विष्णुपुर के बीच 13.43 करोड़ रुपये निर्माण लागत वाला यह 'उच्चस्तरीय आरसीसी पुल’ फरवरी 2016 में बनना शुरू हुआ था और अगस्त 2017 में इसे बनकर पूरा हो जाना था। बताया जा रहा है कि पुल बनकर तैयार हो गया था और कुछ दिनों बाद इस पुल का उद्घाटन होने वाला था।
कुछ दिनों पहले से पुल में आ दरार आई थी, लेकिन इस पर कोई काम नहीं किया गया था। इस पुल के निर्माण का ठेका बेगूसराय जिले के तेघड़ा की मां भगवती कंस्ट्रक्शन को दिया गया था। रविवार और सुबह की घटना होने के कारण अभी इस घटना पर सरकार-प्रशासन की ओर से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों बाद इस पुल का उद्घाटन होने वाला था। यह अभी तक सार्वजनिक उपयोग के लिए पूरी तरह से खोला नहीं गया था। यह पुल बेगूसराय और खगड़िया की सीमा पर है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि यह संयोग ही है कि इस पुल को चालू नहीं किया गया। नहीं तो बड़ा हादसा होने की संभावना थी।