अपराधियों ने दवा व्यवसाई को गोलियों से भुना, अस्पताल पहुंचने से पहले हीं तोड़ा दम, पुलिस कार्रवाई में जुटी

अपराधियों ने दवा व्यवसाई को गोलियों से भुना, अस्पताल पहुंचने

बेतिया- बेखौफ अपराधियों ने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सह दवा व्यवसाई को गोली मार कर  फरार  हो गए.  व्यवसाई को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा थी तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर पहुंचे जहां   डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया.शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने में जुटी रामनगर पुलिस ।

मटियारिया थाना क्षेत्र के लछनौता में अज्ञात अपराधियों ने दवा व्यवसाई को गोली मार दी. मृतक युवक की पहचान लालबाबू सिंहपिता स्व. सरयुग सिंह ग्राम लछनौता के रूप में की गई .मृतक लालबाबू सिंह लछनौता में दवा का दुकान चलाते थे .

अज्ञात अपराधियों ने दवा दुकान में मारी गोली . वहीं रामनगर थाना के एसआई शत्रुध्न यादव और  रामशरण प्रसाद मौके पर पहुंच कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया. वहीं हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.