दो कट्टा और कारतूस के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार
 
                    BETTIAH: पश्चिम चंपारण क्षेत्र में नौतन पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. दो देसी कट्टे और एक जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया.
नौतन थाना क्षेत्र के पांडेय टोला लोहिया पुल के पास से इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान मच्छरगावा निवासी मदन कुमार महतो के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए नौतन थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था, तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर अपराधी को दबोच लिया, पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                    