बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विस्तारा के आखिरी उड़ान की आ गई डेट, इस तारीख के बाद की बुकिंग बंद, कंपनी ने यात्रियों को दिया धन्यवाद

विस्तारा के आखिरी उड़ान की आ गई डेट, इस तारीख के बाद की बुकिंग बंद, कंपनी ने यात्रियों को दिया धन्यवाद

PATNA : भारतीय आसमानों में एयर विस्तारा की आखिरी उड़ान के लिए तैयारी शुरू हो गई है। विस्तारा एयरलाइन ने घोषणा कर दी है कि उनकी आखिरी फ्लाइट 11 नवंबर को उड़ान भरेगी. एयरलाइन ने कहा है कि वह 3 सितंबर से बुकिंग भी बंद कर रहे हैं. इसके बाद न ही कोई बुकिंग ली जाएगी और 12 नवंबर से कोई भी फ्लाइट नहीं उड़ेगी।

दरअसल, एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर को लेकर जोर शोर से तैयारियां जारी हैं। यह मर्जर दिसंबर, 2024 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। विस्तारा एयरलाइन (Vistara) ने शुक्रवार को बताया कि 11 नवंबर को आखिरी उड़ान के बाद उनके एयरक्राफ्ट एयर इंडिया (Air India) को सौंप दिए जाएंगे. साथ ही बुकिंग भी एयर इंडिया के जरिए ही की जाएगी।

10 साल बाद आखिरी सफर

उन्होंने बताया कि 11 नवंबर तक बुकिंग और फ्लाइट आराम से चलती रहेंगी. इसमें कस्टमर को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. विस्तारा के सीईओ विनोद कन्नन (Vinod Kannan) ने कहा कि पिछले 10 साल में हमारा साथ देने वाले सभी कस्टमर को हम धन्यवाद देते हैं।  अब हम अपनी यात्रा को यहीं विराम दे रहे हैं।

हम एयर इंडिया के साथ अपनी नई यात्रा को लेकर उत्साहित हैं। एयर इंडिया और विस्तारा का मर्जर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. अब हम एयर इंडिया के विशाल नेटवर्क और फ्लीट के दम पर कस्टमर्स को और ज्यादा सुविधाएं दे पाएंगे।

एयर इंडिया की सेवाओं में होगा इजाफा 

एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैम्पबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने कहा कि विस्तारा और हमारी टीम साथ मिलकर कई महीनों से काम कर रही है. हमारे एयरक्राफ्ट, फ्लाइंग स्टाफ और ग्राउंड स्टाफ मिलकर कस्टमर को एयर इंडिया के जरिए बेहतरीन सेवाएं देते रहेंगे।

अब हमारे पास ज्यादा रूट्स, अतिरिक्त फ्लाइट और कर्मचारी होंगे। इसकी मदद से हम कस्टमर्स को शानदार अनुभव दे पाएंगे। मर्जर होने तक हमारे हर कदम की जानकारी विस्तारा और एयर इंडिया की तरफ से आपको मिलती रहेगी।


Editor's Picks