रात में टॉयलेट को निकली नाबालिग की सुबह इस हाल में मिली लाश

KISHANGANJ :   जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र स्थित एलआरपी चौक के निकट कब्रिस्तान में एक नावालिग लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि बच्ची रात को सोने से पहले शौच के लिए घर से निकली थी जिसके बाद वह वापस घर नही लौटी। लड़की की पहचान मसवर आलम की 16 वर्षीय पुत्री के रुप में हुई है। मस्वर बहादुरगंज प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र स्थित सताल निहाल गांव के वार्ड संख्या 14 के निवासी है। 

THE-DEAD-BODY-OF-THE-MINOR-WHICH-CAME-OUT-TO-THE-RESTROOM-AT-NIGHT2.jpg

लड़की के पिता मसवर आलम ने बताया कि मेरी बेटी रात को अच्छी थी और जब सोने के गई तो उससे पहले टॉयलेट करने के लिए घर से निकली, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिवार के सदस्यों ने देर रात तक उसकी खोजबीन की। सुबह हमलोगों को सूचना मिली कि उसकी लाश कब्रिस्तान में पड़ी है। 

THE-DEAD-BODY-OF-THE-MINOR-WHICH-CAME-OUT-TO-THE-RESTROOM-AT-NIGHT3.jpg

वहीं लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि लड़की की स्वाभिवक मौत हुई है या उसकी हत्या की गई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर पता चल पायेगा।