होटल की शौचालय टंकी से मिला 4 माह से लापता स्टाफ का शव, संचालिका के पति ने ही किया खुलासा, कहानी जानकर चौंक जाएंगे आप

PURNEA: करीब 4 महीने से लापता होटल स्टॉफ का शव होटल की ही शौचालय टंकी से बरामद किया गया है। मामला कुछ ऐसा है कि स्टॉफ की हत्या होटल संचालक की पत्नी और उसके 2 प्रेमी ने मिलकर की है। इनलोगों के द्वारा हत्या करने के बाद शव को शौचालय की टंकी में डालकर ऊपर से प्लास्टर कर दिया गया था।

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी बेरियर के पास घटी है। जहाँ दुलारी होटल में काम करने वाले कारीगर मो मुजाहिद करीब 4 माह से लापता था। परिजन के द्वारा काफी खोजबीन किया गया, मगर वह नहीं मिला। परिजन जब भी होटल मालकिन से इस बारे में पूछताछ करते तो होटल मालकिन द्वारा यह बताया जाता कि काम छोड़कर किसी दूसरे होटल में चला गया है। 4 माह बाद जब होटल संचालिका और उसके पति विजय राहा के बीच झगड़ा हुआ, तो विजय राहा ने गायब हुए कर्मी के घर जाकर बता दिया कि उसकी पत्नी रौशन बानो, पास के मंदिर का पुजारी प्रताप ठाकुर और सैलून संचालक राजेश ठाकुर ने मिलकर होटल स्टॉफ मो मुजाहिद उर्फ निहरुआ की हत्या कर दी है। करीब 4 माह बाद इस खबर को सुनकर दंग रह गए। 

परिजन मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना देते हुए घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में होटल संचालक विजय राहा और मंदिर के पुजारी और ठाकुर को हिरासत में लिया है। पुलिस ने जब टंकी की तलाशी ली तो कपड़ा में लिपटा हुआ नरकंकाल बरामद हुआ है। बताया जाता है कि होटल संचालिका रौशन बानो का अवैध संबंध पुजारी और ठाकुर दोनों से था। जिसे मृतक मो मुजाहिद ने रंगे हाथ पकड़ लिया था। जिसके बाद सारी बात होटल मालिक विजय राहा को बता दिया था। जिससे नाराज होटल मालकिन ने पुजारी और ठाकुर के सहयोग से मुजाहिद की हत्या कर टंकी में डाल दिया था। 

इसके बाद महिला ने अपने पति को भी हत्या की धमकी दी थी, जिस वजह से वह 4 महीने से चुप था। अपने पत्नी की करतूतों से तंग आकर आज होटल मालिक से पूरा राज खोल दिया। फिलहाल होटल मालकिन फरार है। मृतक मो मोजाहिद खगरिया जिले के बखरी सलोना का रहने वाला था, यहाँ पूर्णिया में सिटी में अपनी पत्नी 3 बच्चो के साथ रहता था। सच्चाई जानकर परिजन जहां दंग हैं, वहीं पुलिस की कार्रवाई जारी है।