बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में नहीं थम रही उच्च न्यायालय की खंडपीठ शुरू करने की मांग, अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय धरना का किया आयोजन

भागलपुर में नहीं थम रही उच्च न्यायालय की खंडपीठ शुरू करने की मांग, अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय धरना का किया आयोजन

BHAGALPUR : भागलपुर एक पुराना शहर होते हुए घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहाँ के लोगों को मुकदमों के लिए सिविल कोर्ट के बाद पटना हाईकोर्ट आना पड़ता है। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में यहां के अधिवक्ताओं ने कई वर्षों से भागलपुर में उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना को लेकर धरना प्रदर्शन किया हैं। 

उन्होंने कहा की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी मांगे पूरी नहीं हो पा रही है। आज फिर उच्च  न्यायालय खंडपीठ की स्थापना को लेकर भागलपुर के दर्जनों अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इसके समर्थन में भागलपुर के दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे। 

इस प्रदर्शन में बलालैंड मिश्र, बाबुल,  संजीव कुमार, दीप, प्रभात कुमार, सृष्टि नाथ झा, तस्लीम खान, विनय कुमार पोद्दार के अलावे जिला विधिक संघ के दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे। सबो की एक ही मांग थी कि भागलपुर में उच्च न्यायालय खंडपीठ की स्थापना जल्द से जल्द हो।

भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट

Suggested News